कोरोना इफेक्ट: पीएम मोदी ने किया पुर्तगाल दौरा रद्द, शिखर सम्मेलन में वर्चुअली होंगे शामिल

कोरोना इफेक्ट: पीएम मोदी ने किया पुर्तगाल दौरा रद्द, शिखर सम्मेलन में वर्चुअली होंगे शामिल

प्रेषित समय :11:20:27 AM / Tue, Apr 20th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल की यात्रा रद्द कर दी है. इस बात की जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने दी है. पीएम 8 मई को पुर्तगाल में आयोजित होने जा रहे भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे. पीएम मोदी के अलावा फ्रांस के प्रधानमंत्री ने भी यात्रा रद्द कर दी है. भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है.

सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी ने मंगलवार को पुर्तगाल यात्रा को रद्द करने का फैसला किया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पीएम के पुर्तगाल दौरे को कोविड-19 के मामलों में बढ़त को देखते हुए रद्द किया गया है. अब संभावना जताई जा रही है कि यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि वर्चुअल तरीके से द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं.

वहीं भारत में बिगड़ते कोरोना वायरस हालात को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी ब्रिटिश सरकार में प्रवक्ता ने दी है. उन्होंने कहा कि जारी कोविड हालात को देकते हुए आपसी सहमति से यह तय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष भारत-ब्रिटेन संबंधों को बेहतर करने के लिए वर्चुअल मीटिंग करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना इफेक्ट: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरे की अवधि हुई कम

कोरोना इफेक्ट: एक महीने के लिये बंद हुई दिल्ली एम्स की ओपीडी

कोरोना इफेक्ट: राहुल गांधी ने रद्द की पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां

कोरोना के मौजूदा हालात के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार, उन्हें इस्तीफा देना होगा : ममता बैनर्जी

मनमोहन सिंह ने कोरोना को कैसे हराया जाए, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, दिए ये 5 सुझाव

मुंबई-दिल्ली की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते पीएम नरेंद्र मोदी!

देश में कोरोना विस्फोट : पीएम मोदी ने बढ़ते केस पर जताई चिंता, वैक्सीन को लेकर की समीक्षा

पश्चिम बंगाल के लोगों और केंद्रीय कल्याण योजनाओं के बीच दीवार बनकर खड़ी रहीं दीदी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 राज्यों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

Leave a Reply