जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 से 5 आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 से 5 आतंकी छिपे होने की आशंका

प्रेषित समय :13:18:20 PM / Sat, Apr 3rd, 2021

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ एक खुले क्षेत्र में चल रही है. इलाके में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. दरअसल सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सर्च आपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने शोपियां के हेरपोरा में चूर की गली के जंगली क्षेत्र का घेराव कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अब भी जारी है.

वहीं सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. बीते दिन पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर किया था. साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों का एक ठिकाना भी उड़ा दिया था.

सुरक्षबलों को काकपोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें तीन आतंकी मारे गए.

गौरतलब है कि शोपियां में शनिवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो आतंकी मारे गए थे. यह मुठभेड़ शोपियां के वनगाम इलाके में हुई थी. इस घटना में सेना के दो जवान भी घायल हुए थे. हालांकि बाद में घायल जवानों में से एक शहीद हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जारी की मानवाधिकार रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर के हालात पर की भारत की तारीफ

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये दो आतंकवादी

जम्मू कश्मीर के रावरपोरा में 3 दिन से चल रहे एनकाउंटर में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी समेत दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ में मारा गया जैश कमांडर सज्जाद अफगानी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके, जानमाल को कोई नुकसान नहीं

जम्मू-कश्मीर के लिये गठित परिसीमन आयोग का कार्यकाल एक वर्ष के लिये बढ़ाया गया

जम्मू-कश्मीर में अवैध तरीके से रह रहे 168 रोहिंग्या मुसलमानों को भेजा गया होल्डिंग सेंटर

Leave a Reply