भारत पहुंचा राफेल लड़ाकू विमानों का पांचवा बैच, अब तक मिले 18 विमान

भारत पहुंचा राफेल लड़ाकू विमानों का पांचवा बैच, अब तक मिले 18 विमान

प्रेषित समय :08:34:59 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

नई दिल्ली. राफेल लड़ाकू विमान का पांचवां बैच भारत पहुंच गया है. बुधवार को 4 राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे. यह विमान करीब 8000 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय करके भारत पहुंचे हैं. विमानों में हवा में ही ईंधन भरा गया. बिना किसी हाल्ट के इन विमानों ने फ्रांस से भारत तक की दूरी तय की. हवाई यात्रा के दौरान फ्रांस और यूएई की वायुसेना ने राफेल में इंधन भरने में मदद की.

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. भारतीय वायु सेना ने ट्वीट में लिखा कि फ्रांस के मेरिगनैक एयर बेस से सीधे उड़ान भरकर राफेल का 5वां बैच 21 अप्रैल को भारत पहुंचा. लड़ाकू विमानों ने फ्रांस और यूएई की वायुसेना के एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग सपोर्ट के साथ लगभग 8,000 किमी की दूरी तय की. भारतीय वायु सेना ने दोनों एयर फोर्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि इससे पहले 1 अप्रैल को तीन राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत पहुंचे थे. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना को फ्रांस से मिलने वाले 36 विमानों में से 14 विमान मिल चुके थे. लेकिन, अब 4 और विमान मिलने के बाद यह संख्या 18 हो गई है. इसके अलावा अभी फ्रांस से 18 और राफेल लड़ाकू विमान भारत आने हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सरकार से मांगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेस के ट्रायल की मंजूरी

ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाला, गैर-ब्रिटिश और आइरिश नागरिकों की यात्रा पर लगी रोक

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला

कोरोना इफेक्ट: हांगकांन ने 3 मई तक के लिये लगाई भारतीय उड़ानों पर रोक

राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार की आशंका, फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट में दावा, दैसो ने क्लाइंट गिफ्ट के नाम पर दिए रुपए

फ्रांस से तीन और राफेल बिना रुके सीधे पहुंचे भारत, UAE में आसमान में भरा ईंधन

कोरोना इम्पेक्ट : रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद की

जजों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, होगी सिर्फ अहम मामलों की सुनवाई

Leave a Reply