नमस्ते मोदी! स्वागत की तैयारी करो, साहेब बंगाल फतेह कर गुजरात आने वाले हैं?

नमस्ते मोदी! स्वागत की तैयारी करो, साहेब बंगाल फतेह कर गुजरात आने वाले हैं?

प्रेषित समय :07:17:38 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

प्रदीप द्विवेदी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कोरोना काल में विशाल चुनावी रैलियों के लिए याद रखे जाएंगे, यह तो भविष्य ही बताएगा कि इनसे लोकतंत्र मजबूत होगा या परलोकतंत्र मजबूत होगा, लेकिन इसमें जीत किसी की भी हो, जनता की हार तय है.  

हालांकि, अब जबकि चुनाव अंतिम चरण में हैं, पीएम मोदी ने बंगाल की जनता पर बड़ी मेहरबानी की है, कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोदी टीम ने बड़ा फैसला लिया है कि बंगाल में अब पीएम मोदी की रैली में 500 से ज्यादा लोगों को उपस्थित रहने की इजाजत नहीं होगी.

आखिर, राहुल गांधी ने रैलियां रद्द कर दी थी, तो मोदी टीम को भी अपनी सियासी इज्जत बचाने के लिए कुछ तो करना ही था.

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्दबाण चला रही हैं.

खबरें हैं कि दीदी-ओ-दीदी का कहना है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर और इसका प्रबंधन ‘मोदी-निर्मित त्रासदी’ है.

सीएम ममता का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज है. मैं इसे मोदी निर्मित त्रासदी कहूंगी. ना तो इंजेक्शन उपलब्ध हैं और ना ही ऑक्सीजन. टीके और दवाइयां बाहर भेजी जा रही हैं जबकि देश में इनकी कमी है.

खैर, राजनीति में यह बयानबाजी तो चलती रहेगी, लेकिन जिस तरह से दावे हो रहे हैं, नतीजों से पहले ही यह मान लेना चाहिए कि अबकी बार 200 पार.

गुजरात में भले ही कई लोगों ने कोरोना से हार मान ली हो, परन्तु साहेब तो बंगाल फतेह करके आने वाले हैं.

नमस्ते मोदी! स्वागत की तैयारी करो, गुजरात के गौरव के लिए जनता का इतना फर्ज तो बनता ही है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदीजी! मुफ्त की वैक्सीन कह कर नागरिकों का अपमान नहीं करें....

पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन, कहा- कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आयी, देश को लॉकडाउन से बचाना है

मोदी केबिनेट ने प्रतिस्पर्धा आयोग, ब्राजील की आर्थिक रक्षा प्रशासनिक परिषद के बीच समझौते को मंजूरी दी

ममता बैनर्जी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- छवि चमकाने के लिए विदेशों में बांटी वैक्सीन, भंडार खाली होने पर देश में की बिक्री शुरू

कोरोना इफेक्ट: पीएम मोदी ने किया पुर्तगाल दौरा रद्द, शिखर सम्मेलन में वर्चुअली होंगे शामिल

अभिमनोजः मोदी नीति- सुनना किसी की नहीं और करना भी मन की?

कोरोना के मौजूदा हालात के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार, उन्हें इस्तीफा देना होगा : ममता बैनर्जी

मनमोहन सिंह ने कोरोना को कैसे हराया जाए, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, दिए ये 5 सुझाव

मुंबई-दिल्ली की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते पीएम नरेंद्र मोदी!

Leave a Reply