पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिये मतदान शुरू, तैनात की गई 1,071 कंपनियां

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिये मतदान शुरू, तैनात की गई 1,071 कंपनियां

प्रेषित समय :07:45:26 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज राज्य की 43 विधानसभा क्षेत्रों में एक करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन 43 विधानसभा क्षेत्रों में 306 उम्मीदवार मैदान में हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले चरणों में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा उपाय सख्त किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूबज़् बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं.

इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि इस चरण में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच हो रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल में 90 एलपी, एएलपी, गार्ड के संक्रमित होने के बाद लोकल ट्रेनों का संचालन रुका

बंगाल चुनाव पर सबसे बेहतर विश्लेषण है अजित वडनेरकर का....

बंगाल के मालदा में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी प्रत्याशी को मारी गोली, हालत गंभीर

हे बंगाल के मतदाताओं! कोरोना का गुजरात मॉडल देखना हो तो कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में....

कोरोना इफेक्ट: राहुल गांधी ने रद्द की पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां

जब नतीजे आएंगे, तो दीदी को एहसास होगा कि उन्हें केवल एक जाति ने नहीं, पूरे बंगाल ने हराया है: अमित शाह

पश्चिम बंगाल के लोगों और केंद्रीय कल्याण योजनाओं के बीच दीवार बनकर खड़ी रहीं दीदी: पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में भाजपा के पोलिंग एजेंट की मौत, निर्वाचन आयोग ने मंगाई रिपोर्ट

Leave a Reply