योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- पतंजलि में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं है

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- पतंजलि में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं है

प्रेषित समय :10:47:57 AM / Sat, Apr 24th, 2021

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के मुख्य परिसर के अंदर कोरोना  वायरस मामलों की जानकारी को गलत बताया है. रामदेव ने कहा है कि आईपीडी में आए नए मरीज और आचार्यकुलम में आए नए छात्रों को प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था. इसमें से 14 आगंतुकों सकारात्मक पाए गए. उन्होंने कहा कि इन मरीजों को मुख्य परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. इन लोगों को मुख्य कैंपस के बाहर ही रोक दिया गया था और उनके इलाज की व्यवस्था की गई.

रामदेव ने ट्वीट कर कहा- "पतंजलि में कोई भी व्यक्ति कोरोनोवायरस से संक्रमित नहीं है. जो नए मरीज आईपीडी में आए और नए छात्र जो आचार्यकुलम में प्रवेश के लिए आए थे, हमने उन्हें सीओवीआईडी प्रोटोकॉल के एसओपी के तहत परीक्षण कराया. केवल 14 आगंतुक सकारात्मक थे और उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा, सभी रिपोर्ट अफवाहें और झूठ हैं. मैं नियमित रूप से रोजाना सुबह 5 से 10 बजे तक योग और स्वास्थ्य के लाइव कार्यक्रम कर रहा हूं."

हरिद्वार में मिले 1115 नए संक्रमित

बता दें कि शुक्रवार को देहरादून में ही 1605 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि हरिद्वार में 1115 नए केस मिले हैं. आज दिन में ही हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में 83 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. इन सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है. इस बीच बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. पतंजलि योगपीठ में मौजूद बाकी लोगों की भी कोरोना जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में जोशीमठ के पास टूटा ग्लेशियर, 291 लोगों को बचाया गया

उत्तराखंड भाजपाध्यक्ष बनने पर कौशिक का स्वागत

उत्तराखंड: गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का हुआ ऐलान, इस तिथि को पहुंचेगी गंगा उत्सव डोली

तीरथ सरकार की अपील: 11 से 14 अप्रैल के बीच उत्तराखंड के लिये नहीं चलायी जाये ट्रेन

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को किया आगाह, हरिद्वार कुंभ से बढ़ सकता है कोरोना, बरतें सावधानियां

उत्तराखंड के सीएम का एक और विवादित बयान, बोले- दो बच्चे पैदा किए इसलिए मिला कम राशन, 20 किए होते तो मिलता फायदा

उत्तराखंडः चारधाम यात्रा के दौरान अब श्रद्धालुओं की गाइड बनेगी पुलिस

Leave a Reply