जबलपुर/कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ कोरोना की दूसरी भयावह लहर के दौर में बरती जा रही हद दर्जे की लापरवाही, जिससे यहां के स्टाफ की जान पर गंभीर खतरा बढ़ता जा रहा था, जिस पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव ने पमरे के प्रमुख मुख्य अभियंता (पीसीई) से वार्ता कर कड़ा रोष व्यक्त किया, जिस पर तत्काल ही पीसीई ने तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल अभियंता (सीडीईएन) को आदेशित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये.
बताया जाता है कि इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को कोविड 19 प्रकोप की दूसरी लहर से बचाने हेतु यूनियन द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल न करने पर आज शनिवार 24 अप्रैल को यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर से वार्ता कर कड़ा रोष प्रकट किया और तत्काल उपाय करने की मांग रखी, जिस पर संज्ञान लेकर आज प्रमुख मुख्य इंजिनियर ने तीनों मंडलों के सीनियर डीईएन को कार्रवाई के आदेश दिये.
यह आदेश दिये
1. टेंपर के अतिरिक्त अन्य मशीन नहीं चलाई जाएगी.
2. टेंपर मशीन कर्मचारियों में भी कोई पाजिटिव पाया जाने पर इनका भी संचालन नहीं होगा.
3. चाबी वाले और गेट मेन के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी हाजिरी देंगे और अपने मुख्यालय पर ही उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें आवश्यकता होने पर बुलाया जाएगा .
यूनियन ने जारी किये मोबाइल नंबर, रेल कर्मचारी अपनी समस्या तत्काल बताएं
वहीं यूनियन महामंत्री ने इस विषम परिस्थिति काल कोरोना के दौर मेें कर्मचारियो की सुविधा के लिए अपने प्रमुख पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसमें जिस यूनिट में इन आदेशों की पालना नहीं हो पा रही हो, तत्काल अपनी लीडरशिप से इन नंबरों पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं.
कॉम मुकेश गालव 9001017060.
कॉम लोकेंद्र मीणा - 9001017062.
कॉम इरशाद खान - 9752415636.
मुंबई और पुणे से जबलपुर होकर चलेंगी ये नई समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है इनकी टाइमिंग और रूट
जबलपुर: रेलवे बजरंग कालोनी के पानी की टंकी मेें कूदा व्यक्ति, देर शाम तक निकालने का प्रयास जारी
Leave a Reply