पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लॉकडाउन के बीच भी जुआं के फड़ आबाद है, ऐसे ही एक जुआंफड़ पर देर रात हनुमानताल व गोहलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दबिश दी, पुलिस ने चारखम्बा क्षेत्र में चल रहे जुआं के फड़ से 21 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 1 लाख 61 हजार रुपए व 21 मोबाइल बरामद किए है. वहीं चार जुआंड़ी मौके से भागने में सफल हो गए. शहर के और भी कई जुआंफड़ संचालित हो रहे है, यह बात अलग है कि पुलिस तक उनकी खबर नहीं पहुंच रही है, या फिर वे परमिशन पर संचालित हो रहे है.
बताया जाता है कि चारखम्बा काली चाय वाले कल गली में इम्तियाज तेल वाले की छत पर लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित हो रहा था, इस बात की सूचना देर रात पुलिस अधिकारियों को लगी, जिसपर हनुमानताल व गोहलपुर पुलिस ने उक्त मकान की घेराबंदी करते हुए दबिश दी, पुलिस को देखते हुए जुआं खेल रहे युवकों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. इस बीच चार जुआंड़ी आलू बंडा, जुनैद मामू, अफसर पादा एवं इम्तियाज तेल वाला छत से कूदकर भागने में सफल रहे, वहीं उमाशंकर गोस्वामी, अर्जुन यादव, राज अहिरवार निवासी आईटीआई टगर माढ़ोताल, शेखर चौधरी निवासी शंातिनगर गली नम्बर 8 गोहलपुर, अमित साहू निवासी बड़ा फुहारा मछरहाई कोतवाली, शहजाद खान निवासी रजा चौक आयशा बारात घर के पास, फिरोज खान, इमरोज खान निवासी रंगरेज मौहल्ला कटंगी, अनमोल उर्फ बिट्टू जैन निवासी आईटीआई मनोकामना किराना स्टोर्स के पास माढोताल, हेमंत उर्फ अनिकेत भ_ निवासी आईटीआई चुंगीनाका माढ़ोताल, रफीक खान निवासी संजीवनी अस्पताल के पास तैय्यबा मस्जिद गोहलपुर, राहुल राजपूत निवासी बजरंगनगर माढोताल, आयुष जैन निवासी तिलकभूमि तलैया कोतवाली, सुमित सोनकर निवासी भरतीपुर ओमती, शैलेन्द्र लोधी निवासी छोटी ओमती बेलबाग, प्रदीप गुप्ता निवासी न्यू रामनगर सुराही के पीछे अधारताल, विक्की रजक निवासी बेलबाग थाने के पास विशाल शौरूम के बाजू में बेलबाग, मोहम्मद सलीम निवासी चारखम्बा मुख्तार होटल के बाजू से, हिमांशु ठाकुर निवासी दमोहनाका बधैया मौहल्ला चंडीमाता मंदिर के पास गोहलपुर, जाकिर हुसैन निवासी अहमदनगर, मोहम्मद शाहिद निवासी बडा मदार छल्ला हनुमानताल को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए जुआंडिय़ों के पास से एक लाख 61 हजा रुपए नगद, 21 मोबाइल फोन, ताश पत्ते बरामद किए गए. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआंएक्ट के अलावा 188, 269, 270, 271 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है. जुआंफड़ का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम, एसआई राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक राजा भैया, आरक्षक सादिक, दिलीप दुबे, विनय थाना हनुमानताल के एसआई प्रभाकर सिंह, दिनेश गौतम, एएसआई आलोक सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर , आरक्षक सौरभ तिवारी, अजय डबराल, रामजी पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई और पुणे से जबलपुर होकर चलेंगी ये नई समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है इनकी टाइमिंग और रूट
जबलपुर: रेलवे बजरंग कालोनी के पानी की टंकी मेें कूदा व्यक्ति, देर शाम तक निकालने का प्रयास जारी
एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम व्हाया जबलपुर ट्रेन अब 24 अप्रैल से चलेगी
एमपी के जबलपुर में गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत
एमपी में अब रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा एनएसए, जबलपुर में दो पर कार्रवाई
Leave a Reply