जबलपुर. रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो कि 01 मई से चलाने का निर्णय लिया गया था, उसे अब संशोधित करते हुए 24 अप्रैल 2021 से ही अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
गाड़ी संख्या 06359 एर्नाकुलम से पटना साप्ताहिक (शनिवार) स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.04.2021 से और वापसी में गाड़ी संख्या 06360 पटना से एर्नाकुलम साप्ताहिक (मंगलवार) स्पेशल ट्रेन दिनाँक 27.04.2021 से चलेगी. एर्नाकुलम स्टेशन से 23.55 बजे प्रारंभ होकर तीसरे दिन इटारसी 12.00 बजे, जबलपुर 15.30 बजे, कटनी 17.00 बजे एवं सतना 18.25 बजे से होकर गुजरते हुए प्रयागराज 22.10 बजे और चौथे दिन 06.30 बजे पटना पहुचेंगी.
गाड़ी संख्या 06360 पटना स्टेशन से 16.30 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन प्रयागराज 00.10 बजे, सतना 03.30 बजे, कटनी 04.55 बजे, जबलपुर 06.20 बजे एवं इटारसी 10.25 बजे और तीसरे दिन 21.40 बजे एर्नाकुलम पहुचेंगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आलुवा, त्रिशुर, पलक्कड़, कोयम्बटूर, तिरुप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नैल्लोर, ओंगल, तेनाली, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेन दर्द से कराहती मासूम बच्ची का जबलपुर स्टेशन में उपचार, माता- पिता ने रेलवे को कहा थैंक्स
पश्चिम बंगाल में 90 एलपी, एएलपी, गार्ड के संक्रमित होने के बाद लोकल ट्रेनों का संचालन रुका
यूपी पंचायत चुनाव में वोट डालने बढ़ी ट्रेनों में भीड़, जबलपुर से गुजरेंगी यह गाडिय़ां
रेलवे : कोरोना संकट में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जाा रहा
पमरे के जबलपुर मंडल ने 4 जोड़ी यात्री गाडिय़ां रद्द की, यह हैं ट्रेन
पमरे से होकर चलेंगी कई समरस्पेशल ट्रेन, लखनऊ, मुंबई, प्रयागराज, सोलापुर, पुणे, भागलपुर जायेंगी
रेलवे की अपील -पैनिक न करें, ट्रेनें चलती रहेंगी, लॉकडाउन के डर से स्टेशनों पर भीड़ बढ़ी
गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी के बीच पमरे होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरूआत?
Leave a Reply