मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें 50 हजार के लैपटॉप

मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें 50 हजार के लैपटॉप

प्रेषित समय :10:43:48 AM / Sun, Apr 25th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते कई पाबंदियों का सामना हम कर रहे है, घर से बाहर न निकलने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग से तक सभी तरह की सावधानी हमें बरतनी पड़ रही है. ऐसे में तकरीबन हर कंपनियों ने भी अपना काम जारी रखने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रखी है. वर्क फ्रॉम होम के चलते आजकल पर्सनल कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप की मार्केट में भारी मांग है, और खास कर आप अगर घर से काम करने के लिए लैपटॉप खोज रहे हो तो फिर बजट ही इतना होता है कि खरीदने का मन न करे, ऐसे में हम लाये है आपके लिए खास खबर अगर आप लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हो तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 10000 के बजट में वारंटी के साथ प्रोफेशनल लैपटॉप ले सके.

HP सीरीज के लैपटॉप की शुरुआती कीमत 13,999 है

पुराने सेकंड हैंड सामान सेल करने वाली कंपनी OLX का नाम तो आपने सुना ही होगा, जहा आप अपने यूज की कोई भी चीज सस्ते में खरीद सकते है. ऐसे ही OLX पर यूज्ड लैपटॉप कलेक्शन नाम के यूजर ने विज्ञापन दिया है जिसमे उन्होंने HP सीरीज के सेकंड हैंड लैपटॉप को 13,999 की शुरुआती कीमत पर सेल कर रहे है.

इन लैपटॉप्स की कंडीशन A++ है. ये लैपटॉप दो प्रोसेसर intel core i3 और i5 के साथ उपलब्ध है और इन लैपटॉप्स में आपको 4 GB की रैम और 320 GB का हार्डडिस्क भी मिलता है. लैपटॉप के हार्डडिस्क और रैम को आप अपने सुविधा के अनुसार आप बढ़ा भी सकते है. साथ में सेलर इस लैपटॉप पर आपको वारंटी और गारंटी भी दे रहे है. आप यहां से Apple के नोटबुक macbook pro भी खरीद सकते है. कोरोना महामारी को देखते हुए आपको इन लैपटॉप की खरीद पर फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी साथ में आपको ऑनलाइन पैमेंट, कैश ऑन डिलीवरी जैसे कई पेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कंप्यूटर/लैपटॉप से भी भेज सकते हैं Emojis, जानें विंडोज़ 10 की ट्रिक्स

लेनोवो ने लॉन्च किया नया 2-इन-1 लैपटॉप, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

अनोखा है फ्रेमवर्क लैपटॉप! यूज़र्स खुद बदल सकते हैं इसके पार्ट्स

Sony ने भारत में लॉन्च की ब्राविया एक्स80जे गूगल टीवी सीरीज

OnePlus 9 Series: वनप्‍लस 9 सीरीज भारत में लॉन्‍च, जानें क्‍या हैं इसकी खूबियां

Samsung ने लॉन्च किए नए बेकर सीरीज माइक्रोवेव, कीमत 10,000 से भी कम

Leave a Reply