आईपीएल बेंगलुरु को 192 रन का टारगेट, जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, हर्षल के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगे

आईपीएल बेंगलुरु को 192 रन का टारगेट, जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, हर्षल के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगे

प्रेषित समय :17:54:34 PM / Sun, Apr 25th, 2021

मुंबई. 2021 सीजन का 19वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए. जडेजा ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने हर्षल पटेल और पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौका समेत 37 रन जड़े. जडेजा ने इसके साथ ही आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. वे 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

जडेजा ने सिर्फ 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की

जडेजा ने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की. जडेजा की यह लीग में दूसरी फिफ्टी है. वहीं, फाफ डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई. यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है. ्य्यक्र के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी. बेंगलुरु के लिए हर्षल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

हर्षल पटेल हैट्रिक से चूके

हर्षल ने 14वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए. उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर सुरेश रैना को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया. वे 18 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगली ही गेंद पर हर्षल ने फाफ डुप्लेसिस को डेनियल क्रिश्चियन के हाथों कैच कराया. अंबाती रायडू 7 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल ने काइल जेमिसन के हाथों कैच कराया.

डुप्लेसिस ने आईपीएल में 18वीं फिफ्टी लगाई

रैना और डुप्लेसिस के बीच 27 बॉल पर 37 रन की पार्टनरशिप हुई. डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई. यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है. ्य्यक्र के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी.

रैना के आईपीएल में 200 छक्के पूरे

रैना ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे किए. उन्होंने 10वें ओवर में चहल की बॉल पर छक्का लगाने के साथ ही यह मुकाम हासिल किया. रैना ऐसा करने वाला चौथे भारतीय हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. रैना के फिलहाल 202 छक्के हैं. ओवरऑल वे लीग के 7वें बल्लेबाज हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने 9 विकेट से हराया

आईपीएल: पंजाब किंग्स को 132 रन का टारगेट, मुंबई के आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट पर 34 बने

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को हराकर आरसीबी ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को दी 18 रनों से करारी शिकस्त

आईपीएल : चेन्नई ने 3 विकेट पर 220 रन बनाए, डुप्लेसिस की आईपीएल में 17वीं फिफ्टी

आईपीएल - हैदराबाद की 4 मैच में पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट सेे हराया

Leave a Reply