चीन का दोहरा चरित्र आया सामने, मदद की पेशकश के बाद लगाई कार्गो विमानों के संचालन पर रोक

चीन का दोहरा चरित्र आया सामने, मदद की पेशकश के बाद लगाई कार्गो विमानों के संचालन पर रोक

प्रेषित समय :13:26:24 PM / Tue, Apr 27th, 2021

बीजिंग. चीन के सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गो उड़ानों को अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दिया है, जिससे निजी कारोबारियों द्वारा अति आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति चीन से करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है.

कंपनी ने यह कदम चीन की सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत को समर्थन एवं सहायता की पेशकश करने के बावजूद उठाया है. सिचुआन एयरलाइंस का हिस्सा सिचुआन चुआनहांग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन लिमिटेड के विपणन एजेंट द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि विमानन कंपनी शियान-दिल्ली सहित छह मार्गो पर अपनी कार्गो सेवा स्थगित कर रही है. यह फैसला सीमा के दोनों ओर के निजी कारोबारियों द्वारा चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के गंभीर प्रयासों के बीच आया है.

कंपनी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक कंपनी ने कहा कि महामारी की स्थिति में अचानक हुए बदलाव की वजह से आयात की संख्या में कमी आई है. इसलिए अगले 15 दिनों के लिए उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है. पत्र में कहा कि भारतीय मार्ग हमेशा से ही सिचुआन एयरलाइंस का मुख्य राजनीतिक मार्ग रहा है. इस स्थगन से हमारी कंपनी को भारी नुकसान होगा. हम इस बिन बदली हुई परिस्थिति के लिए माफी मांगते हैं. पत्र के मुताबिक कंपनी अगले 15 दिनों में फैसले की समीक्षा करेगी.

कार्गो उड़ानों के स्थगन से एजेंट और सामान भेजने वाले हतप्रभ है जो चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. यह भी शिकायत आ रही है कि चीनी उत्पादकों ने ऑक्सीजन संबधी उपकरणों की कीमत में 35 से 40 प्रतिशत से वृद्धि कर दी है. माल ढुलाई के शुल्क में भी करीब 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. शंघाई में माल भेजने की कंपनी साइनो ग्लोबल लॉजिस्टिक के सिद्धार्थ सिन्हा ने बताया कि सिचुआन एयरलाइंस के फैसले से दोनों देशों के कारोबारियों द्वारा तेजी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने और भारत को भेजने में बाधा उत्पन्न होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन की दादागिरी के दिन हुए खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट को किया रद्द

टीकाकरण में अमेरिका-चीन से आगे निकला भारत, 92 दिनों में 12 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

भारत-चीन के बीच जारी रहेगा सीमा विवाद, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा

मुंबई में बड़ा हादसा: विरार के कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

कोविड अस्पताल से गायब कोरोना मरीज का शव आठ दिन बाद अस्पताल परिसर से ही मिला

भारत में कोरोना का कहर देख घबराईं प्रियंका, कहा- मेरा दिल टूट गया

इटली ने लगाया भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध, अपने नागरिकों को दी लौटने की अनुमति

कोरोना संकट: भारत की मदद को आगे आये सुंदर पिचाई ने की 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की घोषणा

Leave a Reply