मुंबई. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी एक बार फिर 14500 के स्तर के पार निकल गया है.
फिलहाल सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की तेजी है और यह 48550 के स्तर के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 190 अंकों के करीब मजबूती देखने को मिल रही है और यह 14530 के आस पास दिख रहा है.
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है. रिलायंस इंडस्ट्री आज करीब 2 फीसदी मजअूत हुआ है. पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है. वहीं एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा में कमजोरी है.
इसके पहले सोमवार यानी 26 अप्रैल को भी बाजार मजबूत बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को नैस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों में आज मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हुए मजबूत
शेयर मार्केट में कोरोना इंपेक्ट से गिरावट, सेंसेक्स 48000 के नीचे बंद, निफ्टी 65 अंक टूटा
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार: सेंसेक्स में 300 अंकों की कमजोरी
शेयर मार्केट पर कोरोना का असर, सेंसेक्स 228 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद, निफ्टी में भी गिरावट
शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स में आयी 500 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
बिकवाली के दबाव में धराशायी हुए शेयर बाजार: सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का
Leave a Reply