नई दिल्ली. भारत में आज से 18+ उम्र के सभी लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू हो जाएगी. एक मई से नए नियमों के साथ 18 वर्ष की उम्र से ऊपर सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी पूरी की जा सकेगी. कोविन ऐप और आरोग्य सेतु के जरिए कोई व्यक्ति परिवार के चार सदस्यों का कोरोना वैक्सीनेशन करवा सकता है. दरअसल ये प्लेटफॉर्म लोगों को नजदीकी (सरकारी और प्राइवेट) कोविड वैक्सीन सेंटर पर जाने की अनुमति प्रदान करते हैं. इनके जरिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक कराया जा सकता है. नागरिकों के पास वैक्सीनेशन स्लॉट बदलने या फिर उसे कैंसिल कराने का भी विकल्प मौजूद होता है.
आरएस शर्मा विस्तार से बताते हैं कि कैसे इन प्लेटफॉर्म के जरिए बिना किसी दिक्कत रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन करवाया जा सकता है. यह याद रखने वाली बात है कि 1 मई से सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन नहीं करवाया जा सकेगा. शर्मा कहते हैं-ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और एक साथ ज्यादा संख्या में लोग न पहुंचने पाएं.
60 से 70 लाख लोगों के हर दिन रजिस्ट्रेशन की उम्मीद
शर्मा का कहना है कि करीब 60 से 70 लाख लोगों के हर दिन रजिस्ट्रेशन की उम्मीद की जा रही है. वो कहते हैं-आखिरी बीर ये संख्या करीब 50 लाख थी. लेकिन अब उम्मीद कर रहे हैं कि संख्या बढ़ेगी क्योंकि अब सभी वयस्क लोगों को वैक्सीनेशन की छूट दे दी गई है. वो यह भी कहते हैं कि ऐसी स्थिति में ऐप को मैनेज करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में 31 दिसम्बर 2003 से पहले जन्मे सभी लोग वैक्सीनेश के लिए पात्र
वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों पर क्या कर रही है केंद्र सरकार: सुप्रीम कोर्ट
अच्छी खबर: एक मई को भारत को मिल जायेगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की पहली खेप
सीएम केजरीवाल ने दी 1.34 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने की मंजूरी, अलग-अलग कीमत पर उठाये सवाल
ओडिशा के सीएम ने किया राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन का एलान
अभिमनोजः पहले जमकर कोरोना बांटा, अब फ्री वैक्सीन का वादा!
राजस्थान: गहलोत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को मुफ्त लगायेगी कोरोना वैक्सीन
Leave a Reply