रेलवे ने आज से कैंसिल कर दी ये सभी ट्रेन, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें

रेलवे ने आज से कैंसिल कर दी ये सभी ट्रेन, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें

प्रेषित समय :11:42:35 AM / Thu, Apr 29th, 2021

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी कहीं जाने के लिए टिकट करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. सफर से पहले एक बार आप अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों को 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है. वहीं, दक्षिण रेलवे ने 29 अप्रैल यानी आज से अगले आदेश तक कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है.
दक्षिण रेलवे ने एक ट्वीट में लिखा है, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है. पहली ट्रेन 07107 है जो मड़गांव से मंगलोर सेंट्रल तक चलती है. इस ट्रेन को 29 अप्रैल, 2021 से अनिश्चितकाल के लिए रद्द किया जा रहा है. आगे यह स्पेशल ट्रेन कब शुरू होगी. इसके बारे में यात्रियों को जानकारी दे दी जाएगी.
इसके अलावा दूसरी स्पेशल ट्रेन 07108 है जो मंगलोर सेंट्रल से मड़गांव तक चलती है. इस ट्रेन को भी यात्रियों की कमी को देखते हुए 29 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है.
सेंट्रल रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनें-
>> 02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक कैंसिल की गई.
>> 02015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक कैंसिल की गई.
>> 02113 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल है.
>> 02114 नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 9 मई तक कैंसिल है.
>> 02189 मुंबई-नागपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक और ट्रेन नंबर 02190 नागपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल की गई है.
>> 02207 मुंबई-लातूर सप्ताह में 4 दिन 27 अप्रैल से 10 मई तक और 02208 लातूर-मुंबई सप्ताह में 4 दिन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल रहेगी.
>> 02115 मुंबई-सोलापुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल रहेगी और ट्रेन नंबर 02116 सोलापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी.
>> 01411 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेगी और ट्रेन नंबर 01412 कोल्हापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी.
>> 02111 मुंबई-अमरावती स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल रहेगी और 02112 ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी.
>> 02271 मुंबई-जालना स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी और ट्रेन नंबर 02272 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द है.
>> 02043 मुंबई-बिदर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 8 मई तक कैंसिल रहेगी और 02044 बिदर-मुंबई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 9 मई तक कैंसिल रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे अस्पताल को शासन ने किया अधिग्रहित, नहीं मिल रहा उपचार, 50 से अधिक रेलकर्मियों की मौत, WCREU ने कोटा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग

कोरोना महामारी से निपटने के लिए रेलवे अस्पतालों को तेजी से आत्म निर्भर बनाएं: डबलूसीआरईयू

राहत: रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से 30,000 लीटर ऑक्सीजन लेकर पहुंची लखनऊ

प्राण वायु लेकर एमपी पहुंची आक्सीजन ट्रेन, बोकारो से आये टैंकर, 3 सागर, 1 जबलपुर व 2 टैंकर मंडीदीप में उतरे

सप्‍ताह में दो दिन नहीं चलेगी मेट्रो ट्रेन, टाइमटेबल में भी बदलाव

27 अप्रैल से 12 मई तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित

Leave a Reply