मुंबई. लगातार चार दिनों के गेन्स के बाद इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी-50 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स पर 49,300 और निफ्टी पर 14800 के आस-पास ट्रेडिंग हो रही है.
आज घरेलू बाजार पर वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख का असर दिख सकता है. अमेरिकी मार्केट में एसएंडपी 500 गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ. एसएंडपी में तेजी की मुख्य वजह फेसबुक के मजबूत वित्तीय नतीजे के चलते इसके शेयरों में आई तेजी रही.
इसके अलावा निवेशकों को अमेजन के भी वित्तीय परिणामों का इंतजार है. एसएंडपी में 0.64 फीसदी और डाउ जोन्स में 0.71 फीसदी की तेजी रही. एशियाई बाजारों शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग, निक्केई 225, कोस्पी और कोस्डाक में गिरावट रही.
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, येस बैंक और इंडसइंड बैंक समेत बीएसई पर लिस्टेड 25 कंपनियों के वित्तीय नतीजे आज आएंगे. इसमें येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, मैरिको, इंडियन होटल्स, अजंता फार्मा, ट्रेंट, कैन फाइनेंस होम्स, एस्टेक, लाइफ साइंसेज, अतुल, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस और आरपीजी लाइफ साइंसेज शामिल हैं, जो तिमाही वित्तीय नतीजे पेश करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 789 अंकों की छलांग, निफ्टी 14,871 पर हुआ बंद
शेयर मार्केट में उछाल : सेंसेक्स 558 प्वाइंट और निफ्टी 168 प्वाइंट बढ़कर बंद
शेयर बाजार में जारी है तेजी का रुख, 14500 के स्तर के पार निकला निफ्टी
शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 508 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हुए मजबूत
Leave a Reply