कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल को अगले आदेश तक बंद होने का आदेश दिया है.
एक आदेश में राज्य सरकार ने सभी तरह की सामाजिक, सांस्कृतिक, एकेडमिक और मनोरंजन के लिए भीड़ पर रोक लगा दी है. इसके साथ यह भी ऐलान किया गया है कि बाजार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 तक बंद रहेंगे.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार फैसला राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए किया गया है. आदेश में आगे कहा गया है कि बाजार को सुबह 7 से 10 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक खुलने की इजाजत होगी. जरूरी सेवाओं जैसे मेडिकल की दुकानों, मेडिकल उपकरण की दुकानों, किराना आदि को इस पाबंदी की सीमा से बाहर रखा गया है.
पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐलान किया कि कक्षा 11 की बोर्ड की परीक्षाओं को साल 2021 के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि कक्षा 12वीं के छात्र अपने खुद के संस्थानों में परीक्षा के लिए बैठेंगे. कक्षा 11 में पढ़ने वालों को सभी छात्रों को 12वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एग्जिट पोल: पश्चिम बंगाल में बीजेपी देगी टीएमसी को टक्कर, असम और केरल में सरकार की वापसी के आसार
आखिरी चरण की वोटिंग के बीच बंगाल में तीन जगहों पर बमबाजी, TMC-BJP में आरोप-प्रत्यारोप
असम में भूकंप: बिहार, उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भी महसूस हुए झटके
बंगाल : सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कोरोना फैलाने में शामिल सेंट्रल फोर्स को बुलाएं वापस
ममता बोलीं- कोरोना से देश में हाहाकार, बंगाल की ऑक्सीजन सप्लाई चेन को यूपी में किया जा रहा डायवर्ट
नमस्ते मोदी! स्वागत की तैयारी करो, साहेब बंगाल फतेह कर गुजरात आने वाले हैं?
Leave a Reply