गुजरात के भरुच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग: मरीजों सहित 15 लोगों की झुलसकर मौत

गुजरात के भरुच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग: मरीजों सहित 15 लोगों की झुलसकर मौत

प्रेषित समय :07:59:03 AM / Sat, May 1st, 2021

अहमदाबाद. गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से कम से कम 15 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब 12:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

बताया जा रहा है कि पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 40 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लग गई. अस्पताल में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं तीन लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल की जांच की जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में कई पेशेंट्स और उनके परिजन आ गए. प्रारंभिक जांच में लगता है कि आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी लेकिन अभी भी जांच जारी है.

अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. कुछ लोगों की हालत गंभीर है ऐसे में मौत का आंकड़ा बढऩे की आशंका है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नमस्ते मोदी! स्वागत की तैयारी करो, साहेब बंगाल फतेह कर गुजरात आने वाले हैं?

गुजरात : ऑक्सिजन समझ कर कोई नाइट्रोजन सिलिंडर चोरी कर गया, पुलिस ने अपील की मरीज को चढ़ा मत देना

हे बंगाल के मतदाताओं! कोरोना का गुजरात मॉडल देखना हो तो कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में....

गुजरात : वलसाड के सिविल अस्पताल में लगा लाशों का ढेर, 3 दिन में भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया, दुर्गंध फैल रही

एमपी-गुजरात में कुंभ से लौटने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन, राज्य सरकारों ने दिए निर्देश

बंगाल की रैलियों में शामियाने लगाने के लिए बीजेपी कोरोना प्रभावित गुजरात से लोगों को लेकर आई: ममता बैनर्जी

Leave a Reply