रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान, 13,227 करोड़ रुपये रहा शुद्ध मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान, 13,227 करोड़ रुपये रहा शुद्ध मुनाफा

प्रेषित समय :08:35:22 AM / Sat, May 1st, 2021

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2021 के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया. ताजा नतीजों के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13,227 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 108.4 फीसदी ज्यादा है. लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले यह बढ़ोतरी महज एक फीसदी की रही है.

पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6348 करोड़ रुपये रहा था. जिसके लिए कुछ हद तक कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन को भी जिम्मेदार माना जाता है. देश के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर 2020 की तिमाही के दौरान 13,101 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय 1,54,896 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. जबकि पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

कंपनी ने 31 मार्च 2021 को खत्म कारोबारी साल के लिए अपने शेयरधारकों को 7 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान भी किया है. चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.42 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1,994.45 रुपये पर बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिलायंस जियो ने खरीदा सबसे बड़ा स्‍पेक्‍ट्रम, किए 57123 करोड़ रुपये के ऑर्डर

नीता अंबानी का ऐलान, रिलायंस के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को फ्री लगेगा कोरोना वैक्सीन

शराब कंपनी के सेल्समैन से 2 लाख की लूट का 72 घंटों के अंदर खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Hero के कारखानों पर कोरोना का कहर, कंपनी ने कुछ दिनों के लिए बंद किया वाहनों का प्रोडक्शन

जापानी कंपनी AIWA ने की भारत में वापसी, कम कीमत में लॉन्च किए ईयरफोन और नेकबैंड

राज्यों को फ्री में ही वैक्सीन देगा केंद्र, कंपनी से सीधे टीका खरीदने के लिए पैसे देने होंगे: स्वास्थ्य मंत्रालय

Fitch ने भारत के लिये दी BBB रेटिंग, जताया जीडीपी वृद्धि दर 12.8 फीसदी रहने का अनुमान

Leave a Reply