Hero के कारखानों पर कोरोना का कहर, कंपनी ने कुछ दिनों के लिए बंद किया वाहनों का प्रोडक्शन

Hero के कारखानों पर कोरोना का कहर, कंपनी ने कुछ दिनों के लिए बंद किया वाहनों का प्रोडक्शन

प्रेषित समय :10:42:24 AM / Fri, Apr 23rd, 2021

हीरो मोटोकॉर्प ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अस्थायी रूप से अपने प्रोडक्शन को रोकने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह अपने ग्लोबल पार्ट्स सेंटर सहित देश भर में अपने सभी प्रोडक्शन प्लांट्स में अस्थायी रूप से परिचालन को रोक रही है। कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब भारत में कोरोना के 20 लाख से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बताया गया है कि जितने दिनों के लिए वाहनों का प्रोडक्शन बंद रहेगा, उतने समय का इस्तेमाल प्रोडक्शन प्लांट के मैंटेनेंस के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि शटडाउन का असर वाहनों के डिमांड को पूरा करने की क्षमता पर नहीं पड़ेगा।

मार्च महीने में कैसी रही बिक्री?

इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,76,957 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, मार्च 2020 में हीरो ने 3,34,647 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 72 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी 2021 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 14 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हीरो ने लॉन्च किया डेस्टिनी 125 का प्लैटिनम एडिशन

हीरो ने लॉन्च किया स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो का 100 मिलियन एडिशन

असम के सिलचर एयरपोर्ट से कोरोना टेस्‍ट कराए बिना भागे 300 यात्री

देश में कोरोना बेकाबू हुआ: अमेरिका को भी पीछे छोड़ा

एमपी में सीएम शिवराज सिंह का फैसला, एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी को फ्री टीका लगेगा

हीरो मोटोकॉर्प का फैसला: 1 मई तक बंद रहेंगी सभी फैक्ट्रियां और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

छत्तीसगढ़ में 1 मई तक लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन, अति आवश्यक सेवायें रहेंगी चालू

बड़ी खबर : 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे

कोरोना इफेक्ट: हांगकांन ने 3 मई तक के लिये लगाई भारतीय उड़ानों पर रोक

Leave a Reply