रांची. झारखंड सरकार ने कोविड संक्रमण काल में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए अपने नियमित एवं संविदा पर कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अप्रैल, 2020 के मूल वेतन अथवा मानदेय के बराबर रकम प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का फैसला किया है. झारखंड सरकार की ओर से शनिवार शाम जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उनके मूल वेतन अथवा मानदेय के बराबर राशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाने के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार के आज के फैसले के अनुसार लगभग 103 करोड़ रुपये व्यय कर पूरे राज्य में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों को यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार प्रोत्साहन राशि वर्ष 2020 के अप्रैल माह के मूल वेतन अथवा मानदेय के बराबर होगी. यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को ही यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में नक्सलियों ने बिछा रखे हैं लैंड माइंस, संकट में दर्जनों गांव के लोग
झारखंड की बेटी सीमा कुमारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करेगी पढ़ाई
केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच राज्यों को दी राहत, जारी किए 8,873 करोड़ रुपए
सोरेन सरकार का फैसला: सरकारी और निजी अस्पतालों में 70 फीसदी बेड कोरोना संक्रमितों के लिये आरक्षित
Leave a Reply