फ्लिपकार्ट पर आज (2 मई) से बिग सेविंग डेज़ सेल की शुरुआत हो गई है. इस सेल में स्मार्टफोन समेत लैपटॉप और दूसरे तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी सस्ती कीमत में घर लाया जा सकता है. इसी सेल में बात करें बेस्ट डील की तो सेल में सैमसंग के कुछ दिन पहले लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy F62 पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh की बैटरी है.
सैमसंग का ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. लेकिन फोन पर मिल रहे ऑफर के बाद इसे काफी कीमत में घर लाया जा सकता है.
Flipkart पर इसके दोनों वेरिएंट पर 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलता है, जो कि फोन की लिस्टेड प्राइस पर मिलता है. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर जैसे ऑफर का भी फायदा भी दिया जा रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में कंपनी का एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है. इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जो कि माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-48MP कैमरा के साथ Moto G50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
पहले से और भी सस्ता मिल रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन
Realme का 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 6,799 रुपये में
Nokia के नए स्मार्टफोन में पांच कैमरे, प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का
सस्ता मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन
108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Motorola ने लॉन्च किये नये स्मार्टफोन
Leave a Reply