जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी प्रदान कर दी है. इस अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी के अलावा अब तक एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोनटेक और जॉनसन एंड जॉनसन के टीकों को डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे चुका है.
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले दिनों में चीन की सिनोफार्मा और सिनोवाक टीकों को भी ऐसी ही अनुमति प्रदान की जा सकती है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफेन बानसेल ने एक बयान में कहा कि मॉडर्ना टीके को कई महीने के इंतजार के बाद शुक्रवार को हरी झंडी दी गई, क्योंकि कंपनी की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन को आंकड़े उपलब्ध कराने में देरी हुई.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि विश्व भर में कोविड-19 टीकों की एक अरब खुराकें दी जा चुकी हैं, लेकिन इनमें से 82 प्रतिशत खुराकें उच्च एवं उच्च मध्यम श्रेणी के आय वाले देशों में दी गई हैं. डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि निम्न आय वर्ग वाले देशों में लोगों को कुल टीकों में से महज 0.3 प्रतिशत मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना: इन शुरूआती लक्षणों को न करें अनदेखा, जानें कब कराएं कोविड-19 टेस्ट
कोविड-19 के कैशलेस ट्रीटमेंट क्लेम पर 60 मिनट के अंदर फैसला लें बीमा कंपनियां: इरडा
भारत में इस वजह से बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर : विश्व स्वास्थ्य संगठन
जाने-माने कवि डॉ कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी जानकारी
Leave a Reply