वीवो इंडिया ने अपनी वी सीरीज़ के तहत नया Vivo V21 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इसे 44 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लाया गया है जोकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे खास फीचर को सपोर्ट करता है। कीमत की बात की जाए तो Vivo V21 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपए बताई गई है। ग्राहक इस फोन को आर्कटिक व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डेजल कलर ऑप्शन में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिए खरीद सकेंगे।
Vivo V21 5G की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- 6.44-इंच की FHD+ AMOLED (1080x2404 पिक्सल्स रेसोलुशन) 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसैसर- मीडियाटेक डाइमैंसिटी 800U
रैम- 8GB
इंटर्नल स्टोरेज- 128GB/ 256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप- 64MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (वाइड एंगल लेंस) + (2MP मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा- 44MP
बैटरी- 4,000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
कनैक्टिविटी- 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB Type-C पोर्ट
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शाओमी ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 23,000 रुपये
48MP कैमरा के साथ Moto G50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
पहले से और भी सस्ता मिल रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन
Nokia के नए स्मार्टफोन में पांच कैमरे, प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का
Realme का 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, सिर्फ 6,799 रुपये में
सस्ता मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन
Leave a Reply