नई दिल्ली. आईपीएल के 14वें सीजन पर भी अब कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है. कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इसकी चपेट में आ गए हैं. सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके मैच को स्थगित करना पड़ा. हालांकि टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें फिर भी खुद को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया. केकेआर के कैंप में कोरोना फैलने की खबर सामने आने के कुछ देर बाद ही खबर आई कि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस सफाई कर्मी भी इस खतरनाक महामारी की चपेट में आ गए हैं.
अब खबर है कि बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को अगले नोटिस तक खुद आइसोलेशन में जाने के लिए निर्देश दिए हैं. दरअसल केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 29 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ही खेला था. केकेआर के वरुण और संदीप के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब बीसीसीआई कोई खतरा नहीं उठाना चाहता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल : राजस्थान की हैदराबाद पर 55 रनों से जीत, बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
आईपीएल : सीएसके ने मुंबई को 219 रन का दिया टारगेट, रायडू ने 27 बॉल पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराकर किया उलटफेर
आईपीएल 2021: पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को दी शिकस्त
आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य
Leave a Reply