पैंगोंग झड़प के साल बाद फिर सैन्य स्थिति मजबूत कर रहा चीन

पैंगोंग झड़प के साल बाद फिर सैन्य स्थिति मजबूत कर रहा चीन

प्रेषित समय :11:00:55 AM / Wed, May 5th, 2021

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच हुई झड़प के एक साल बाद पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास चीन फिर अपनी सैन्य स्थिति मजबूत करने में लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिकों की एलएसी के इलाकों में गश्त बढ़ गई है.

सर्दी का मौसम बीत जाने के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अस्थायी हैलीपैड, मिसाइल पोजिशन औऱ दूसरी चीजों को वापस पैंगोंग झील की ओर बढ़ाती दिख रही है जो पहले निचले इलाकों में थी. रिपोर्ट के मुताबिक टकराव के आस-पास वाले इलाकों में चीन सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है और पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

भारत और चीन के बीच विवाद पिछले साल मई में शुरू हुआ था. इसमें चीन ने भारतीय आर्मी और ITBP के जवानों को नॉर्थ बैंक में फिंगर 4 से फिंगर 8 तक के इलाके में पट्रोलिंग करने से रोका था. इससे पहले तक भारतीय सेना फिंगर 8 तक पेट्रोल किया करती थी. बता दें कि विवाद फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 को लेकर ही है. भारत मानता है कि सीमा फिंगर 8 तक है. वहीं चीन कहता है कि सीमा फिंगर 4 पर खत्म होती है. इसी को लेकर विवाद जारी है.

पिछले साल 5-6 मई को पैंगोंग के उत्तरी इलाके में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी जिसमें दोनों ओर से कई सैनिक घायल हुए थे. 9 मई को फिर झड़प हुई. इसके बाद 15 जून को पैंगोंल झील वाले इलाके में हिंसक झड़प हुई जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इस झड़प में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का दिया प्रस्ताव

चीनी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर को लिखा पत्र, दिया कोरोना के खिलाफ हर संभव मदद का भरोसा

चीन ने खुद का स्पेस स्टेशन के पहले कोर कैप्सूल मॉड्यूल को लॉन्च किया

चीन का दोहरा चरित्र आया सामने, मदद की पेशकश के बाद लगाई कार्गो विमानों के संचालन पर रोक

बड़ा खुलासा: चीनी सेना के खुफिया प्रोजेक्ट के लिए वुहान लैब ने खोजे कई खतरनाक वायरस

चीन की दादागिरी के दिन हुए खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बेल्ट एंड रोड प्रोजक्ट को किया रद्द

टीकाकरण में अमेरिका-चीन से आगे निकला भारत, 92 दिनों में 12 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

Leave a Reply