इंग्लैंड के 8 क्रिकेटर लंदन पहुंचे, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करेंगे मालदीव में इंतजार

इंग्लैंड के 8 क्रिकेटर लंदन पहुंचे, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करेंगे मालदीव में इंतजार

प्रेषित समय :10:18:35 AM / Thu, May 6th, 2021

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बीसीसीआई की मदद से चार्टर्ड उड़ानों से स्वदेश रवाना हो रहे हैं जिनमें इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को अपने देश पहुंच गए जबकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मालदीव के रास्ते जायेंगे. आईसीसी ने बुधवार को बल्लेबाजी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. टॉप-10 में कप्तान विराट कोहली समेत 3 भारतीय इसमें शामिल हैं. इनमें ऋषभ पंत और रोहित शर्मा  भी शामिल हैं. दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. 

आईपीएल में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे जहां वे ऑस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गए हैं, जिसमें जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं.

केन विलियम्सन समेत आईपीएल 2021 खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में रहेंगे, इसके बाद वे ब्रिटेन रवाना होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने बुधवार को यह जानकारी दी. न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य फ्रेंचाइजी के चार्टर्ड प्लेन से स्वदेश रवाना हो सकते हैं. न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख हीथ मिल्स ने यह जानकारी दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल : राजस्थान की हैदराबाद पर 55 रनों से जीत, बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

आईपीएल 2021: टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में, फैसला होना बाकी

आईपीएल 2021: पोलार्ड के शानदार प्रदर्शन से जीता मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच आईपीएल में बदला कप्तान, डेविड वार्नर को हटाया, विलियम्सन को सौंपी जिम्मेदारी

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराकर किया उलटफेर

Leave a Reply