श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. खबर है कि इस दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. जिस आतंकी ने आत्मसमर्पण किया है उसका नाम तौसीफ अहमद है. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां सेक्टर के कनिगाम में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक टीम तैयार की. भारतीय सुरक्षाबलों ने कनिगाम में देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान पकड़े जाने के डर से कनिगाम में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों से आत्मसर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी. काफी देर दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद तीन आतंकी मार गिराए गए जबकि एक आतंकी ने आत्मसर्पण कर दिया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जेएंडके: शोपियां में मस्जिद को बचाते हुए 5 आतंकवादियों को ढेर करने में सफलता
शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक सुरक्षाकर्मी भी हुआ घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 से 5 आतंकी छिपे होने की आशंका
शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान भी हुआ शहीद
Leave a Reply