श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए, वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए.
मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान का और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है. इससे पहले गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर गोलाबारी हुई. पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने इलाके की घेराबंदी की और वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया.
बताया जा रहा है कि जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार किया इस्लामिक स्टेट का कमांडर, आतंकी हमले की साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुये ग्रेनेड विस्फोट मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 से 5 आतंकी छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया
अमेरिकी विदेश मंत्री ने जारी की मानवाधिकार रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर के हालात पर की भारत की तारीफ
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये दो आतंकवादी
Leave a Reply