नई दिल्ली. तेजी से मौसम में बदलाव आ रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बीते दिन हुई बारिश के बाद कई राज्यों में मौसम सुहाना हो हो गया है. हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और झारखंड में बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है.
वहीं कई दिनों से गर्मी और उमस का सामना कर रहे दिल्लीवासियों को इस बारिश से कुछ राहत जरूर मिली. आज भी देश के कई इलाकों में मेघा बरसेंगे. रिपोर्ट की मानें तो आज भी दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, हरियाणा, बिहार के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.
इसके साथ ही पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी 9 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 9 मई तक तीव्र वर्षा की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली में भी अचानक से मौसम बदल रहा है. बीते दिन हुई हल्की बारिश के बाद दिल्लीवासियों को राहत मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज शाम हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर मौसम लगभग साफ रहेगा. हालांकि दिल्ली में एक-दो स्थानों पर छिटपुट गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बारिश ने दी गर्मी से राहत, हिमाचल में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज
एमपी के इस शहर में गर्मी के मौसम में होती है 7-8 हत्याएं, आज भी छोटे भाई को मार दी गोली
बारिश ने बदली दिल्ली की फिजा, खुशनुमा हुआ मौसम
पश्चिम विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना
हवा के रुख से बदल रहा मौसम का मिजाज, तापमान में जारी है उतार चढ़ाव
Leave a Reply