इंदौर. एमपी के इंदौर में पुलिस ने देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष यतींद्र वर्मा को पकड़ा है. उसके पास से दो ऑक्सी फ्लो मीटर भी बरामद किए हैं. कालाबाजारी को उजागर करने के लिए राजेंद्र नगर टीआई ने खुद मोर्चा संभाला. रात 10 बजे पीड़ित परिवार का सदस्य बनकर व्यक्ति को कॉल किया. करीब दो घंटे तक चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के चलते ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही है. ऐसे में लोग जैसे-तैसे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तो कर ले रहे हैं, लेकिन उसमें लगने वाले ऑक्सी फ्लो मीटर के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है. इसी का फायदा उठाकर लोग इसकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं. ये लोग तीन से चार गुना तक वसूल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक शिकायत मेरे पास रात में आई थी. पता चला था कि यतींद्र वर्मा नाम का व्यक्ति अधिक दाम में ऑक्सी फ्लो मीटर उपलब्ध करवा रहा है. इस पर मैंने पीड़ित परिवार की सदस्य बनकर रात करीब 10 बजे इसे कॉल किया. उसने बताया कि वह 7 हजार रुपए में ऑक्सी फ्लो मीटर उपलब्ध करवा देगा.
बातचीत के दौरान आरोपी ने पहले तो कहा कि वह तीन पुलिया पर डिलीवरी दे देगा. किसी को भेज दीजिए. मैंने परेशानी बताते हुए कहा कि घर पर कोई नहीं है, यदि मेरे घर के आसपास डिलीवरी दे पाएं तो. ऐसा करते-करते उसे पुराने आरटीओ तक बुलाया. वह कार से यहां पहुंचा, हमने पहले से ही सारी तैयारी कर रखी थी. जैसे ही उसे हमने 7 हजार रुपए दिए, उसने तत्काल हमें ऑक्सी फ्लो मीटर निकालकर दे दिया. हमने उसे दबोच लिया.
पूछताछ में यतींद्र पिता नंदलाल ने बताया कि अरबिंदो अस्पताल के पास उसका किराए का एक मकान है. वहां पर भी एक ऑक्सी फ्लो मीटर रखा हुआ है. इस पर हमने दबिश देकर वहां से भी ऑक्सी फ्लो मीटर बरामद किया. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह कहां से लेकर आ रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी माशिम ने 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं टालीं, अगले आदेश तक नहीं होंगी
एमपी में अब बिजली कर्मियों ने दी 10 मई से हड़ताल की चेतावनी, सरकार से रखी ये मांग
इंदौर में पुलिस को देखते ही दूल्हा को छोड़कर भाग गए बाराती, अकेला घोड़ी पर बैठकर पहुंचा विवाह स्थल
बीजेपी के इस सीनियर लीडर ने की थी इंदौर में बड़े जश्न की तैयारी, लेकिन ममता ने फेर दिया पानी
Leave a Reply