राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज बोले- जनता के प्राण जाएं पर टैक्स वसूली न जाए

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज बोले- जनता के प्राण जाएं पर टैक्स वसूली न जाए

प्रेषित समय :13:09:40 PM / Sat, May 8th, 2021

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए। एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस शासित राज्यों ने भी कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी वसूलने का विरोध किया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नाकमी’ और केंद्र सरकर की ‘जीरो रणनीति’ की वजह से देश पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए गरीब लोगों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हूं। लेकिन प्रधानमंत्री की नाकामी व केंद्र सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रही है। ऐसे में गरीब जनता को आर्थिक पैकेज और तुरंत हर तरह की सहायता देना जरूरी है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी ने कहा इंफेक्शन को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन ही आखिरी विकल्प, तत्काल लगाएं

संक्रमण को रोकने का अब एकमात्र तरीका है फुल लॉकडाउन- राहुल गांधी

दमोह में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु: राहुल लोधी ने हार का ठीकरा मलैया परिवार पर फोड़ा, जयंत मलैया बोले राहुल लोधी हारे है भाजपा नहीं

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज, ट्वीट कर कहा- कर दिया सिस्टम ने आत्मनिर्भर!

इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं, प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो

कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- भारत को बीजेपी के सिस्टम का शिकार नहीं बनाएं

Leave a Reply