नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी. बढ़ोतरी भी ऐसी कि चार दिन में ही डीजल प्रति लीटर एक रुपया महंगा हो गया. हालांकि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐसी तेजी नहीं है.
शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 28 पैसे उछल कर 91.27 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. डीजल भी 31 पैसे की छलांग लगा कर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. हालांकि विधानसभा के चलते पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. अब लगातार चौथे दिन इसके दाम बढ़े. चार ही दिन में पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
वहीं बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई. अब लगातार चौथे दिन इसके दाम में बढ़ोतरी हुई है. चार दिनों में ही डीजल 100 पैसे या कहें एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, भारत में भी कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को लगा झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में 15 दिन की शांति के बाद घटे पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, यह कहा
देश में पेट्रोलियम की सालाना खपत में आयी बड़ी गिरावट, 9.1 प्रतिशत घटी बिक्री
चार दिन की शांति के बाद फिर कम हुये पेट्रोल-डीजल के दाम
कड़वा सच? मोदी सरकार कहीं जनता को ही महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए जिम्मेदार न ठहरा दें!
Leave a Reply