रेत में सर डालना पॉजिटिविटी नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है: राहुल गांधी

रेत में सर डालना पॉजिटिविटी नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है: राहुल गांधी

प्रेषित समय :13:03:32 PM / Wed, May 12th, 2021

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, वैक्सीनेशन और अस्पताल की हालत को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार को फेल बताया था. अब एक बार फिर राहुल गांधी केंद्र पर निशाना साधते नजर आए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें बताया जा रहा है कि अब मोदी सरकार और बीजेपी सकारात्मक बातें करने पर जोर देगी. आर्टिकल में आगे लिखा है कि केंद्र डेली बुलेटिन में कोविड की संख्या पॉजिटिव की जगह निगेटिव बताने पर विचार कर रही है.

अब इस ऑर्टिकल को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है.

सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं।

मालूम हो कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने टीकाकरण, ऑक्सीजन की कमी और लोगों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को लेकर पीएम मोदी से सवाल कर चुके हैं. उन्होंने कई राज्यों में वाक्सीन की कमी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, ‘ना वैक्सीन, ना रोज़गार,जनता झेले कोरोना की मार,बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना- देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए!

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज बोले- जनता के प्राण जाएं पर टैक्स वसूली न जाए

राहुल गांधी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र: दिया सभी लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाने का सुझाव

राहुल गांधी ने कहा इंफेक्शन को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन ही आखिरी विकल्प, तत्काल लगाएं

संक्रमण को रोकने का अब एकमात्र तरीका है फुल लॉकडाउन- राहुल गांधी

दमोह में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु: राहुल लोधी ने हार का ठीकरा मलैया परिवार पर फोड़ा, जयंत मलैया बोले राहुल लोधी हारे है भाजपा नहीं

Leave a Reply