कोटा. कोरोना काल की भयावह महामारी के संकट दौर में रेल्वे के कर्मचारी व परिवार सदस्य जनों ने भी समय समय पर लोगो की मदद करने का कार्य कर रहे हंै जिसमे एक वक्त ऐसा आया जब रोज की मजूदरी वाले एक समय के भोजन के लिए परेशान हो गए उस समय वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल की मंडल यूथ विंग के अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने प्रत्येक व्यक्ति को सूखा अन्न चावल, दाल, तेल, आटा, मसाले आदि वितरित किए, साथ ही पूड़ी-सब्जी बनाकर भी वितरित किए.
यूनियन के तत्वावधान में कोटा के माल गोदाम कोटा पर 500 मजदूरों को भी लगातार भोजन वितरित किया गया. पार्सल कार्यालय के मजदूरों को भोजन सामग्री प्रदान की गई. पटरी पार क्षेत्र में अधिकतर रेलवे परिवार रहते हैं, जहां कॉलोनियों में सेनेटाइज किया गया बाजार क्षेत्र में भी सेनेटाइज किया गया. बाजार क्षेत्र व पटरी पार क्षेत्र के सभी मंदिरों में लगातार 11 दिन सेनेटाइज किया गया एवं मुक्तिधाम जहां रोज अधिकतर कोविड से पीडि़त का दाह संस्कार किया जा रहा है, उस क्षेत्र को भी अति आवश्यक समझते हुए सेनेटाइज किया गया और मुक्तिधामों का स्वच्छता अभियान भी चलाया, जिससे गन्दगी न हो स्वच्छता बनी रहे. सेनेटाइज की चौराहों पर पेंटिंग्स की गई, जिससे लोग सतर्क व बीमारी से बचने में जागरूकता दिखाएं, मजदूर वर्ग के असहाय लोगों को मच्छरदानी वितरित की गइर्. समय समय पर हजारों लोगों को काढ़ा पिलाया गया व 2000 लोगो को मास्क वितरण किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा
रेलकर्मचारियों को कोटा रेलवे सेकेन्ड्री स्कूल में लगेगी कोविड-19 की वेक्सीन
कोटा में कूड़ा गाड़ी के जरिए सांप्रदायिक ऑडियो चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार
पमरे के कोटा में अंडरब्रिज के पास खुदाई के दौरान हादसा, 4 मजदूर दबे, 1 की मौत
Leave a Reply