अभिमनोजः क्या एफआईआर, गिरफ्तारी, लाठीचार्ज से पीएम मोदी की इमेज सुधर जाएगी?

अभिमनोजः क्या एफआईआर, गिरफ्तारी, लाठीचार्ज से पीएम मोदी की इमेज सुधर जाएगी?

प्रेषित समय :07:58:51 AM / Tue, May 18th, 2021

नजरिया. कोरोना संकट में लापरवाही, नए कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अनेक मुद्दे अब पीएम मोदी के लिए चुनौती बने हुए हैं. विभिन्न चुनावों के नतीजों ने भी यह साबित कर दिया है कि- वो दिन गए, जब पसीना गुलाब था?

जाहिर है, पीएम मोदी की लोकप्रियता में भारी कमी आई है, लेकिन क्या पोस्टर कांड दिल्ली में एफआईआर, हरियाणा के हिसार में सीएम मनोहर लाल के दौरे का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागना आदि से क्या मोदी की इमेज संवर जाएगी?

यदि सत्ता का चश्मा उतार कर मोदी देखें तो समझ में आ सकता है कि 2014 में कहां थे और 2021 में कहां आ गए हैं.

आज जोे हालात हैं उन्हें केवल सोशल मीडिया के दम पर नहीं सुधारा जा सकता है.

तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद नए कृषि कानूनों केे खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है, यही वजह है कि सरकार की साख पर सवालिया निशान लग रहा है.

खबर है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की, जिसमें उन्होंने कोरोना के हालात और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की. वैसे तो इन कुछ महीनों में किसान आंदोलन को लेकर सीएम खट्टर, गृहमंत्री शाह से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कुछ खास सियासी नतीजा निकल नहीं पाया है, उल्टे माामला और उलझता चला गया है, क्योंकि हरियाणा सरकार एक ओर तो कोरोना से लड़ रही है, तो दूसरी ओर केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर किसानों के निशाने पर है.

इस रविवार को ही किसानों ने सीएम खट्टर का अच्छा-खासा विरोध किया, जब वे हिसार में 500 बेड वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

खबरों की माने तो पुलिस ने रविवार को किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और बल प्रयोग किया जो उस स्थान की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान हुई झड़प में कई व्यक्ति घायल हो गए.

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया और प्रदर्शन के हिंसक होने से पहले ही कार्यक्रम स्थल से चले गए.

ताजा चुनावी नतीजे बताते हैं कि जनता को न तो कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर और न ही कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर भरोसा है, लिहाजा बड़ा सवाल यही है कि- क्या एफआईआर, गिरफ्तारी, लाठीचार्ज से पीएम मोदी की इमेज सुधर जाएगी?

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1394259621565530126

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब : मुश्किल में नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी, अब राज्य विजिलेंस खंगालने लगी फाइलें

पंजाब में छठे वेतन आयोग की सिफारिश, कर्मचारियों का वेतन डबल करने का प्रस्ताव

पंजाब: नहर में बहते मिले हजारों रेमडेसिवीर इजेक्‍शन, डिब्‍बे पर लिखा था फॉर गवर्नमेंट सप्लाई

दिल्ली में होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत, दो घंटे में पहुंचाया जाएगा घर: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की डायलर ट्यून की आलोचना की, कहा- कहा टीका उपलब्ध नहीं, और लोगों को फोन पर सुनवा रहे टीका लगवाओ

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी, लिखे पोस्टरों पर गिरफ्तारी का मामला

भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर की गई पहली पूजा

मोदी के खिलाफ पोस्टरः जनता कोजवाब दें, जवाबी कार्रवाई क्यों?

Leave a Reply