पलपल संवाददाता, जबलपुर/उज्जैन. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि 31 मई के बाद से लॉकडाउन में राहत मिलने लगेगी, इसकी शुरुआत उज्जैन से हो सकती है, उन्होने उज्जैन में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली, एक जून से प्रदेश के सभी जिलों को धीरे-धीरे खोला जाएगा. जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या में भी धीरे धीरे कमी आ रही है, जबलपुर में रिकवरी रेट सात प्रतिशत के लगभग हो गया है. इसके अलावा उन्होने अधिकारियों को तीसरी लहर से निपटने के निर्देश भी दिए है.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे सीएम ने अधिकारिों को हैलीपेड पर स्वागत के लिए आने से मना कर दिया था, वे करीब डेढ़ बजे आए, इसके बाद बैठक में उन्होने ब्लैक फंगस को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि इलाज में उपयोग होने वाली सभी दवाओं का इंतजाम सरकार द्वारा किया जा रहा है, ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकार द्वारा फ्री कराया जाएगा, आपदा प्रबंधन बैठक में सीएम ने कहा कि किसी भी तरह से ओवर कांफिडेंस में नही रहना है, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कोरोना मुक्त गांव, कोरोना मुक्त वार्ड, कोरोना मुक्त शहर बनाना है.
31 मई तक 11 दिन कोरोना कफ्र्यू को सख्ती से लागू किया जाए, सीएम ने यह भी संकेत दिए है कि कोरोना नियंत्रित रहा तो जून में शहर खोलना शुरु कर दिए जाएगें, सीमित संख्या में विवाह समारोह की अनुमति दी जाएगी, वहीं तीसरी लहर से निपटने के लिए भी तैयारी करना है, यह छोटी आए या बड़ी अभी से अधिकारिक स्तर पर तैयारी कर ली जाए. यह राहत की बात है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है, संक्रमितों के आंकड़े में लगातार कमी आई है. उज्जैन में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मंत्री जगदीश देवड़ा, मोहन यादव, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर आशीषसिंह, आईजी योगेश देशमुख भी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता
मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात
Leave a Reply