नई दिल्ली. देश में कोरोना की बेलगाम दूसरी लहर पर अब ब्रेक लगता दिख रहा है. कोरोना के मामले अब तेजी से घटने शुरू हो गए हैं. कोरोना की थमती रफ्तार के बावजूद मौत का आंकड़ा डराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4194 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 29 लाख 23 हजार 400 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 95 हजार 525 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.
कोरोना की दूसरी लहर का कहर महाराष्ट्र से शुरू हुआ था. महीनों बाद अब यहां कोरोना वायरस का साम्राज्य सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के 29 हजार 644 नए कोविड केस सामने आए हैं.
हालांकि वायरस से मरने वालों की संख्या 500 से ज्यादा ही रही. 24 घंटे में 555 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली. इस तरह प्रदेश में कोरोना के कुल केस 55 लाख 27 हजार 092 हो गए हैं, जबकि वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 86 हजार 618 पहुंच गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना महामारी: जो जीवन गया, वह तो गया? कहां लौट के आयेगा?
IMA एमपी ने बनाया प्रदेश का सबसे बड़ा टेली-कंस्लटेटिंग ग्रुप, कोरोना संबंधित नि:शुल्क जानकारी मिलेगी
WCREU का प्रयास हुआ सफल, गंगापुर सिटी के रेलवे अस्पताल में खुला कोरोना वार्ड
देश के मशहूर पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का कोरोना संक्रमण से निधन
एमपी के दमोह उपचुनाव में ड्यूटी के दौरान 200 शिक्षक हुये कोरोना संक्रमित, अब तक 17 की मौत
Leave a Reply