पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराए ट्रक के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार असम से ट्रक में चायपत्ती लोड करके मुरहैना थाना हनुमना जिला रीवा निवासी नागेन्द्र मौर्य उम्र 32 वर्ष नागपुर के लिए रवाना हुआ, नागेन्द्र जब पनागर में रुद्राश ढाबा के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया. दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़े गए, वहीं चालक नागेन्द्र के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक नागेन्द्र को खून से लथपथ मृत हालत में बाहर निकाला, उस वक्त तक सड़क पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर हाईवा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बन रहा था नकली देशी घी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 बोरी राजश्री गुटखा भी जब्त
एमपी के जबलपुर में लॉकडाउन सिर्फ जनता के लिए, पुलिस दुकान खुलवाकर भी नाश्ता कर लेती है, देखे वीडियो
जबलपुर में लॉकडाउन के बीच दिन-दहाड़े चली गोलियां..!, देखें वीडियो
जबलपुर में लॉकडाउन के बीच दिन-दहाड़े चली गोलियां..!
जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या..!
जबलपुर के लिए गौरव का क्षण, भेड़ाघाट यूनेस्को की वल्र्ड हैरिटेज की सूची शामिल..!
Leave a Reply