एमपी के जबलपुर में लॉकडाउन सिर्फ जनता के लिए, पुलिस दुकान खुलवाकर भी नाश्ता कर लेती है, देखे वीडियो

एमपी के जबलपुर में लॉकडाउन सिर्फ जनता के लिए, पुलिस दुकान खुलवाकर भी नाश्ता कर लेती है, देखे वीडियो

प्रेषित समय :19:46:21 PM / Thu, May 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण की चैन को बे्रक करने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है, यह लॉकडाउन सिर्फ जनता के लिए है, पुलिस को सब चीजों की खुली छूट है, अब देखिए न  पुलिस अधिकारी व कर्मियों को नाश्ता करना था तो वे बेलबाग थाना क्षेत्र में घमापुर चौक स्थित गोविंद भंडार पहुंच गए और दुकान खुलवाकर सभी ने नाश्ता किया, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियों की पलपल इंडिया पुष्टि नहीं करता है.

बताया जाता है कि लॉकडाउन में होटल, रेस्टारेंट लेक र किराना की दुकान खुली दिख रही है तो उनपर चालानी कार्यवाही की जा रही है लेकिन जबलपुर में पुलिस स्वयं ही दुकान खुलवाकर नाश्ता कर रही है, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी घूम-घूमकर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहे थे, देख रहे थे कोई दुकान तो नहीं खुली है, कोई सामान तो नहीं बेच रहा है, इस दौरान जीप में घूम रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भूख लगी तो वे बेलबाग थानाक्षेत्र में स्थित गोविंद भंडार घमापुर चौक पहुंच गए, जो दुकान के दूसरे दरवाजे से अंदर गए और कुर्सियों पर बैठकर जमकर नाश्ता किया, इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, वीडियो बनाने वाले युवक ने जब पुलिस कर्मियों से चर्चा की तो उन्होने साफ कहा कि चाय पीने आए है, यह घर है, जबकि यह बात सभी लोग अच्छी तरह से जानते है घमापुर क्षेत्र में गोविन्द भंडार बहुत पुरानी दुकान है, जिसके संचालक पिछले दरवाजे से दुकान संचालित कर रहे है, लोगों को सामान बेच रहे है.

फिर पुलिस कर्मी भी पीछे कैसे रह सकते है. एक वीडियों में दुकान के बाहर पुलिस की जीप भी खड़ी है जिसमें प्रेम सागर पुलिस चौकी लिखा है, जो हनुमानताल थाना की चौकी है, यह जांच का विषय है कि गोविन्द्र भंडार के अंदर बैठकर चाय व नाश्ता कर रहे पुलिस कर्मी प्रेमसागर पुलिस चौकी के थे या अन्य कही और के, यदि वे प्रेम सागर पुलिस चौकी के थे तो अपना क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटी करने के बजाय बेलबाग थाना क्षेत्र की दुकान पर बैठकर आराम से चाय-नाश्ता कर रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि सारे नियम सिर्फ जनता के लिए ही है, दुकानदार यदि जनता को सामान बेचे तो वह लॉक डाउन का नियम तोड़ता है और पुलिस को दुकान के अंदर बिठाकर खिलाए तो उसे सबकुछ की छूट है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में लॉकडाउन के बीच दिन-दहाड़े चली गोलियां..!

जबलपुर में शराब के नशे में पत्नी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या..!

जबलपुर के लिए गौरव का क्षण, भेड़ाघाट यूनेस्को की वल्र्ड हैरिटेज की सूची शामिल..!

जबलपुर में तहसीलदार की गाड़ी से किसान दम्पत्ति के अपहरण की कोशिश..!

मानसून की दस्तक के पहले जबलपुर रेल मंडल मुस्तैद, किये एहतियाती उपाय

जबलपुर में सिटी अस्पताल की दवा दुकान, मोखा के प्लाट पर भी मिले नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

जबलपुर में लॉकडाउन के बीच दिन-दहाड़े चली गोलियां..!

Leave a Reply