जबलपुर. रेल प्रशासन यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कोविड संक्रमण के चलते यात्री गाडिय़ों में यात्रियों की संख्या में बहुत कमी होने के कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. ये पश्चिम मध्य रेल के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती हैं.
यह हैं ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03259 पटना से सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को पटना स्टेशन से दिनाँक 26 मई 2021 और वापसी में गाड़ी संख्या 03260 सीएसएमटी से पटना स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी स्टेशन से दिनाँक 28 मई 2021 से आगामी आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 03253 पटना से बानसवाड़ी हमसफर स्पेशल ट्रेन को पटना से दिनाँक 27 मई 2021 और वापसी में गाड़ी संख्या 03254 बानसवाड़ी से पटना हमसफर स्पेशल ट्रेन को बानसवाड़ी स्टेशन से दिनाँक 30 मई 2021 से आगामी आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
यात्रियों को सुविधा: ट्रेनों में खाली बर्थ की सूचना मोबाइल पर देगा आईआरसीटीसी
रेलवे: पमरे से निकलने वाली इस समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, इस तारीख तक चलती रहेंगी
Leave a Reply