देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट: अब तक 19 करोड़ से ज्यादा लोगों की लगी वैक्सीन

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट: अब तक 19 करोड़ से ज्यादा लोगों की लगी वैक्सीन

प्रेषित समय :10:18:37 AM / Sun, May 23rd, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल 3741 लोगों की मौत हो गई. कल तीन लाख 55 हजार 102 लोग ठीक हुए हैं. वहीं देश में अब तक दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि दो करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

वहीं अब तक देश में कुल दो लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं। वहीं देश में अब तक कुल 19 करोड़ 50 लाख 4 हजार 184 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21 लाख 23 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक देश में कुल 32 करोड़ 86 लाख 7 हजार 937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा है कि महामारी की स्थिति में थोड़ा ठहराव दिख रहा है. देश के बहुत बड़े भाग में महामारी में ठहराव आ रहा है, हालांकि कुछ प्रदेशों में अभी भी बढ़ रही है. अभी हमें दूर तक जाना है. जो अभी कमी आ रही है और जैसे पिछली बार कमी आई थी, उसमें कोई भी ढिलाई नहीं बरते. जैसे जैसे हालात ठीक होंगे, हमें और जागरूक और सतर्क रहना होगा. संक्रमण की चेन को तोड़ना होगा. जो भी प्रोटोकॉल हैं उनका पालन करना होगा.

डॉ वीके पॉल ने आगे कहा कि देश में 382 जिले ऐसे हैं, अभी भी जहां पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से ज़्यादा है. इस बार ग्रामीण इलाकों में भी मामले आ रहे हैं. अब और ज़रूरी है कि जहां बीमार वहां उपचार की नीति अपनाई जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले यूपी में सभी को लगेगी वैक्सीन

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के मेजर सब्जेक्ट के ही एग्जाम हो सकते हैं, कोरोना की वजह से एग्जाम नहीं दे पाने पर एक और मौका मिलेगा

एमपी के जबलपुर में कोरोना काल में मिसाल बनी टिंकल शाह-डाक्टर अरविंद साहू की जोड़ी, सैकड़ों मरीजों की बचाई जान

WCREU यूथ विंग ने कोरोना से बचाव के लिए कोटा मंडल द्वारा वर्कशॉप गेट पर नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा

कोरोना के इंडियन वेरिएंट शब्द के प्रयोग पर केंद्र सख्त, सोशल मीडिया कंपनियों को दिए ऐसे कंटेंट हटाने के निर्देश

सामने आया कोरोना का एक और वेरिएंट, अब कुत्तों से फैल सकती है महामारी !

Leave a Reply