नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं. अब उन्होंने गंगा में बहती लाशों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है, लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा, ग़लती उनकी नहीं. राहुल ने कहा कि इसकी जि़म्मेदारी सामूहिक नहीं, सिफऱ् केंद्र सरकार की है.
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता. देश-दुनिया फोटो देखकर दुखी है, लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा- गलती उनकी नहीं है. इसकी जि़म्मेदारी सामूहिक नहीं, सिफऱ् केंद्र सरकार की है!
इससे पहले बीते रोज राहुल गांधी ने देश में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया कि मोदी सिस्टम के कुशासन के कारण कोरोना महामारी के साथ यह बीमारी आई है. उन्होंने ट्वीट किया था, मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिफऱ् भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है. टीके की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने कहा- केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ
पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और पीएम में कई समानताएं, दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार: राहुल गांधी
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, जो कहता था गंगा ने बुलाया, उसी ने मां गंगा को रुलाया
जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है, राहुल गांधी का ट्वीट
रेत में सर डालना पॉजिटिविटी नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है: राहुल गांधी
राहुल गांधी का सरकार पर निशाना- देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए!
राहुल गांधी का सरकार पर निशाना- देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए!
Leave a Reply