एमपी के जबलपुर में हत्या या हादसा, शादी के चार दिन बाद घर से निकले युवक का जंगल में कंकाल मिला

एमपी के जबलपुर में हत्या या हादसा, शादी के चार दिन बाद घर से निकले युवक का जंगल में कंकाल मिला

प्रेषित समय :21:46:41 PM / Mon, May 24th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम गुरजी में रहने वाले सोनू पटैल कंकाल के रुप में आज हरगढ़ के जंगल में मिला, कुछ दूरी पर सोनू की मोटर साइकल, कपड़े, चप्पल, क ड़ा भी मिला है. इस बात की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने सोनू को कंकाल के रुप में देखा तो स्तब्ध रह गए, सोनू शादी के चार दिन बाद घर से मोबाइल सुधरवाने का कहकर घर से निकला था, जिसका इंतजार उसकी पत्नी यह कहते हुए कर रही थी कि पति सोनू कहकर गए है, जरुर आएगें. जैसे ही सोनू की मौत की खबर सुनी तो वह बेसुध हो गई. सोनू की हत्या की गई है या हादसा है, पुलिस  मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्राम गुरजी निवासी सोनू पटैल उम्र 25 वर्ष की 12 मई को शादी हुई थी, शादी के चार दिन बाद 16 मई की सुबह दस बजे के लगभग अपनी पत्नी से कहकर निकला कि वह सिहोरा मोबाइल फोन सुधरवाने के लिए जा रहा है, देर शाम होने के बाद भी सोनू वापस घर नहीं लौटा तो नई नवेली दुल्हन सहित परिवार के अन्य सदस्य चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन सोनू का कही पता नहीं चल सका, रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों तक पूछताछ की, सभी ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी है. रात 12 बजे के लगभग सोनू के भाई ने थाना पहुंचकर पुलिस को सोनू के लापता होने की सूचना दी, जिसपर पुलिस भी तलाश में जुटी रही, आज शाम 4 बजे के लगभग गेंहू कृषि केन्द्र गेट नम्बर दो के सामने हरगढ़ के घने जंगल में कुछ लोगों ने नरकंकाल देखा जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा के एक नरकंकाल टुकड़ों में पड़ा है, पास ही चप्पल व कपड़ों में जूट की रस्सी लिपटी हुई है, कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ के नीचे मोटर साइकल क्रमांक एमपी एमएल 0796 खड़ी है, पेंट की जेब में चाबी मिली, जिसके आधार पर मृतक की पहचान सोनू पटैल के रुप में हुई, सोनू पटैल का कंकाल मिलने की खबर पर परिजनों सहित रिश्तेदार, गांव के लोग पहुंच गए, जिन्होने सोनू को इस रुप में देखा तो चीख पड़े, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, पुलिस का कहना है कि सोनू की हत्या की गई है या हादसा है पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.   

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक ही गांव के तीन घरों में 25 लाख रुपए की चोरी..!

एमपी के जबलपुर में हाईवा से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत, परिचालक उछलकर दूर जा गिरा

जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का एक और सौदागर राकेश शर्मा गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में 1 जून तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किये आदेश

जबलपुर होकर मुंबई-पटना स्पेशल ट्रेन व हमसफर स्पेशल ट्रेन रद्द

Leave a Reply