नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कुछ कमजोर पड़ती दिख रही है. पिछले 42 दिनों में सबसे कम केस रिपोर्ट हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 95 हजार 685 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले 24 घंटे में 3,496 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 26 हजार 671 लोगों ने कोरोना को मात दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 कोरोना केस हो चुके हैं. अब तक 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 3 लाख 3 हजार 720 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल देश में 27 लाख 20 हजार 716 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हुई.
रोजाना पॉजिटिविटी दर 12 फीसदी हो गई है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.13 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 88 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 11 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जयपुर में बच्चों पर कोरोना का कहर, 11 से 20 साल उम्र के दस हजार बच्चे हुये संक्रमित
एक लाख कोरोना मरीजों को पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटेगी हरियाणा सरकार
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कहा: कोरोना योद्धाओं को मिले शहीद का सम्मान
कोरोना को लेकर भूटान के प्रधानमंत्री का टेंशन वाला बयान- वायरस न रोका तो हम हो जाएंगे खत्म
कोरोना का खतरा देख सहारनपुर के इस बिल्डर ने मां के लिए चांद पर खरीदी जमीन, 5 लाख रुपए में प्लॉट
बीसीसीआई कोरोना की जंग में मदद देने आया आगे, इतने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर करेगा दान
Leave a Reply