खरीदारी के चलते मजबूत हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

खरीदारी के चलते मजबूत हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :10:12:48 AM / Tue, May 25th, 2021

मुंबई. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी 15250 के पार निकल गया है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 207 अंकों की तेजी है और सह 50860 के स्तर पर दिख रहा है.

वहीं निफ्टी भी 80 अंक मजबूत होकर 15278 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में मेटल शेयरों में तेजी देखी जा रही है. ऑटो शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि बैंक शेयरों में हल्का दबाव है. एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर्स हैं. जबकि एचडीएफसी बैंक में कमजोरी देखने को मिल रही है.

इसके पहले सोमवार को भी शेयर बाजार मजबूत बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को डाऊ जोंस 185 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ था. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीदारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में आया उछाल: सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी भी हुआ मजबूत

शेयर मार्केट में बूम: 975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 15,150 अंक के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, बैंकिंग शेयर चमके

15000 के पार निकला निफ्टी, सेंसेक्स भी हुआ 300 अंक मजबूत

शेयर बाजार में रही कमजोरी, 338 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर मार्केट, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 50 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

शेयर मार्केट में बढ़त जारी, 612 अंक उछलकर 50 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

Leave a Reply