जीतन राम मांझी ने क्या गलत कहा? डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए!

जीतन राम मांझी ने क्या गलत कहा? डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए!

प्रेषित समय :22:07:55 PM / Tue, May 25th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. दीवानगी की हद तक प्रचार पर फोकस और इमेज को लेकर अलर्ट नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहते हुए स्वप्रचार की सारी हदें पार कर दी हैं, जिसका नतीजा है कि देश के अनेक हिस्सों से केवल विरोधियों के ही नहीं, सहयोगी दलों के भी व्यंग्यबाण चलने लगे हैं.

खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट किया कि- वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए, यही न्याय संगत होगा!

याद रहे, इससे पहले भी मांझी ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा था और ट्वीट किया था कि- कोवैक्सीन का दूसरे डोज के उपरांत मुझे प्रमाणपत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए. वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम और स्थानीय सीएम की भी तस्वीर हो.

जीतन राम मांझी ने एकदम सही कहा है कि- देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए.

लेकिन, प्रचार के मामले में तो नरेंद्र मोदी हद से ज्यादा आत्ममुग्ध हैं. आश्चर्यजनक है कि कोरोना संकट के इतने लंबे समय के दौरान भी राष्ट्र को संबोधित करने के लिए बार-बार टीवी पर प्रवचन के लिए मोदी ही आ जाते हैं, कभी राष्ट्रपति को यह अवसर नहीं देते!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम भूपेश बघेल की फोटो से काहे परेशान है पीएम मोदी टीम?

पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान यास को लेकर सीनियर अधिकारियों के साथ की बैठक

मोदी टीम को ही नहीं, एकतरफा मीडिया को भी औकात दिखा दी बंगाल ने?

सोनिया गांधी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाए

संयुक्त किसान मोर्चा ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, की फिर से बातचीत शुरू करने की मांग

अभिमनोजः किसान, आंदोलन क्यों समाप्त करें? मोदी सरकार कृषि कानून क्यों नहीं समाप्त करती?

Leave a Reply