ताइवान को देश बताने पर जॉन सीना ने अपने चीनी प्रशंसकों से मांगी माफी

ताइवान को देश बताने पर जॉन सीना ने अपने चीनी प्रशंसकों से मांगी माफी

प्रेषित समय :12:23:45 PM / Wed, May 26th, 2021

हॉलीवुड अभिनेता और डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रेसलर जॉन सीना ने ताइवान को एक अलग देश बताने के बाद मंगलवार को यू-टर्न मार लिया। सीना ने चीन के अपने फैन्स से अलग देश बताने के लिए माफी मांगी। मालूम हो कि चीन लोकतांत्रिक, स्व-शासित ताइवान को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में देखता है और यदि कोई भी राजनयिक ताइवान को अलग देश बताता है, तो उस पर नाराजगी भी प्रकट करता है।

अमेरिकी रेस्लर से एक्टर बने जॉन सीना ने मई की शुरुआत में ताइवान की यात्रा के दौरान फैन्स के साथ हुई मीटिंग में उसे एक अलग देश बता दिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। जॉन सीना अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए गए हुए थे। चीन के सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ने के बाद जॉन सीना ने वीबो प्लैटफोर्म पर माफी मांगी।

जॉन सीना ने एक वीडियो में कहा, ''मैंने फास्ट एंड फ्यूरियस-9 के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यूज किए थे, जिसमें एक में मैंने गलती कर दी थी। मुझे यह कहना है, जोकि काफी महत्वपूर्ण है कि मैं चीन और चीनी जनता से काफी प्यार करता हूं। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं।''

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021 के बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे, फाइनल की तारीख भी लगभग तय

खेल मंत्रालय की योजना: 7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगा, 14 करोड़ से ज्यादा का होगा खर्च

दुनिया की सबसे हॉट गोल्फर, जो खेल के लिए कम दिखावे और पहनावे के लिए ज्यादा है चर्चित

न्यूजीलैंड टीम भारत से 17 दिन पहले इंग्लैंड रवाना, फाइनल से पहले 2 मैच खेलेगी

Leave a Reply