नजरिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ समय पहले तक कांग्रेस में पहली पंक्ति के नेता थे, लेकिन उनका सियासी धैर्य जवाब देने लगा, तो बीजेपी के सियासी जाल में उलझ गए और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अब क्या?
एक- मध्यप्रदेश में शिवराज कायम हो गया है.
दो- मोदी टीम ज्योतिरादित्य सिंधिया को पोलिटिकली एक्सपोज करके अपने सियासी मकसद में कामयाब हो चुकी है, लेकिन....
तीन- ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या मिला? ये तो वे ही जाने!
अलबत्ता, अभी-अभी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी जो सियासी हालत हुई है, वह उनकी पॉलिटिकल पोजिशन एक्सपोज करने के लिए काफी है.उस वक्त उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने राजीव गांधी को ‘आधुनिक भारत का निर्माता और भारत रत्न’ कहते हुए नमन किया, लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें वह डिलीट करना पड़ा.
जाहिर है, इस पर सियासी धमाल तो होनी ही थी, लिहाजा इस प्रकरण को उनकी बीजेपी में सियासी हैसियत के साथ जोड़ा गया और खबरों में उन्हें ‘डरपोक महाराज’ तक करार दिया गया.
सियासी सयानों का मानना है कि यदि सिंधिया ट्वीट नहीं हटाते तो केन्द्रीय मंत्रिमंडल तक पहुंचने के रास्ते ही बंद हो जाते.
ऐसी ही गलती राजस्थान में तब के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कर चुके हैं, उन्होंने भी बगावत की और नाकामयाबी के बाद में वे फिर से लौट आए, लेकिन इससे उन्हें मिला क्या?
पीएम मोदी टीम का मकसद केवल कांग्रेस के नेताओं को एक्सपोज करना है, ताकि कांग्रेस को कमजोर किया जा सके.
यही वजह है कि मौका मिलने पर पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद को भी एक्सपोज करने की कोशिश की?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी टीम लगातार इसी अभियान पर लगी है कि कांग्रेस के नेताओं को एक्सपोज किया जाए और बाद में उनके हाल पर छोड़ दिया जाए.
देखना दिलचस्प होगा कि और कितने कांग्रेसी मोदी टीम के इस सियासी जाल में उलझते हैं!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान भिड़े सिंधिया समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता
राहुल गांधी को, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया जवाब, बोले- इतनी चिंता तब होती जब मैं कांग्रेस में था
कांग्रेस समंदर है सबके लिए दरवाजे खुले, सिंधिया को लेकर राहुल गांधी ने कही ये बात
चोली के नीचे जींस पहनकर दिल्ली वाली दुल्हन का डांस वायरल
दिल्ली समेत 6 राज्यों में कोविड एक्टिव मामले हुए आधे, तीन राज्यों में तेजी से बढ़े केस
दिल्ली की होटलों में घूम-घूमकर फरारी काट रहा था हरकरण मोखा, तीन दिन की रिमांड मिली, अब होगी पूछताछ
टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस ने दो कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने कहा
Leave a Reply