सरसों, सोयाबीन तेल की महंगाई ने बिगाड़ा बजट, 11 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची खाने के तेल की कीमतें

सरसों, सोयाबीन तेल की महंगाई ने बिगाड़ा बजट, 11 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची खाने के तेल की कीमतें

प्रेषित समय :15:20:39 PM / Wed, May 26th, 2021

नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही खाने की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी कमर तोड़ दी है. खाद्य तेलों के दाम इस महीने बढ़कर पिछले एक दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. मूंगफली, सरसों, वनस्पति, सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम ऑयल के दाम में लगातार तेजी जारी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इन तेलों की औसत मासिक खुदरा कीमतें जनवरी 2010 के बाद से उच्चतम स्तर पर हैं.

कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार उठा रही कदम

सोमवार को फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग ने सभी हितधारकों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें राज्यों और कारोबारियों से खाद्य तेल की कीमतें कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. सरसों और रिफाइंड तेल के बेकाबू होते दाम को लेकर अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ भी गंभीर हैं.

सरसों तेल में हुआ दोगुना इजाफा

पैक्ड सरसों तेल का खुदरा भाव इस साल मई में अब तक 170 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है. जो पिछले साल मई महीने में औसत भाव 48 फीसदी कम यानी 115 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. इसी साल अप्रैल महीने में पैक्ड सरसों तेल की कीमत 155.39 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. वहीं, मई 2010 के दौरान यह भाव 63.05 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

11 साल के उच्चतम स्तर पर पाम ऑइल

पाम ऑइल की खुदरा कीमतें सोमवार को 62.35 फीसदी बढ़कर 138 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. बीते 11 साल में यह अब तक का उच्चतम स्तर है. एक साल पहले कीमत 85 रुपये प्रति किलो थी. 11 साल पहले अप्रैल 2010 में पाम तेल का औसत मासिक खुदरा भाव सबसे कम था. उस दौरान पाम तेल का खुदरा भाव 49.13 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सरसों तेल के दाम में लगी आग, बिहार में 200 रुपए लीटर से भी ज्यादा हुई कीमत

बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के पास चक्रवाती तूफान से समुद्र में बहा बजरा, 273 लोग थे सवार, बचाव कार्य जारी

आम आदमी को तेल कंपनियों ने दिया झटका: फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें

बिगड़ा आम आदमी का बजट, फल-सब्जियों से लेकर तेल और दाल तक के दाम में बेतहाशा इजाफा

उर्वशी रौतेला ने डीपनेक ब्लैक ड्रेस पहन शेयर की VIDEO, फिगर देख दीवाने हुए फैंस

सरसों तेल के दाम में आग लगी, 1 साल में दुगुनी हुई कीमत, कोरोना संकट के बीच बढ़ती महंगाई से लोग परेशान

आम आदमी को लगा झटका: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में की भारी वृद्धि

Leave a Reply